Recent Posts

Saturday, 10 September 2016

बॉलीवुड अभिनेता मु्न्नाभाई संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म

sanjaydutt-and-anushkasharma
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राज कुमार हिरानी जल्‍द ही एक बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं इसकी जानकारी तो सभी को है कि, वह बॉलीवुड अभिनेता के मु्न्नाभाई संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
मीडिया की ख़बरों के अनुसार अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इस फिल्‍म में कैमियो करती हुई नज़र आ सकती हैं। बता दें कि, फिल्म 'पीके' में अनुष्का ने फीमेल लीड रोल निभाया था जिसको निर्देश्‍ाक हिरानी ने बनाया था, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इससे पहले '3 इडियट्स' के लिए भी अनुष्‍का शर्मा ने ऑडिशन दिया था लेकिन बात नही बन सकी थी।
जानकारी दें दे कि, फिल्‍म में लीड रोल की भूमिका अभिनेता णबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
हिरानी की फिल्‍म 'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' में अनुष्‍का शर्मा पोस्‍टर गर्ल बनी थी, जिसमें उनका चेहरा नज़र आया था अब वह संजय दत्‍त की जिंदगी पर बन रही फिल्‍म में अनुष्‍का कैमियो कर सकती है।

Friday, 9 September 2016

आज ‘बार-बार देखो’ और ‘फ्रीकी अली’ रिलीज हो रही हैं।


बार-बार देखो’ में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ नजर आएंगे।एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सत्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कैट के कुछ सीन हटा दिए हैं।वहीं नवाज की फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर को ही लाखों लोगों ने पसंद किया है। 'फ्रीकी अली’ रोमांटिक कॉमेडी है, इस फिल्म में नवाजुद्दीन अलग ही भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और सोहेल खान ने इसे डायरेक्ट किया है।

Tuesday, 2 August 2016

सलमान को बरी करने मामले में राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी चुनौती

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को साल 1998 में जोधपुर में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में बरी करने के फैसले को प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनैती पेश करेगी।
राजस्थान के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा की सरकार सलमान खान के मामले में गुण-अवगुण पर अवलोकन कर रही है और सरकार ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मन बना लिया है.
बताते चलें की राजस्थान हाईकोर्ट ने गत 25 जुलाई को दिये गये फैसले में भवाद और मथानिया में चिंकारा के शिकार संबंधी दो मामलों में सजा के खिलाफ सलमान की याचिका को स्वीकार कर उन्हे दोनों मामलों में बरी कर दिया था.
सलमान खान के खिलाफ 26-27 सितंबर, 1998 में भवाद गांव में दो चिंकारा और 28-29 सितंबर, 1998 में मथानिया (घोड़ा फार्म) में एक चिंकारा के शिकार के संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए थे.
निचली अदालत (सीजेएम) ने सलमान खान को दोनों मामलों में दोषी ठहराते हुए 17 फरवरी 2006 को एक साल और 10 अप्रैल, 2006 को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी.

Advertise

Filpkart Online Shop