![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi48i2E4TJYL7_ZHtsk_k-MYqADKhSot3E4Skna6Qx1QkfexWhZ3kYOXO3qCIWz7VDu-Fh5V9c46EqIa1AV4PjRJkHQihlaIoWW_kKXmkiv_7Kpri070dQhaU3jk7sLjA-RJ3tFpSgfEd8/s640/movie.jpg)
‘बार-बार देखो’ में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ नजर आएंगे।एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सत्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कैट के कुछ सीन हटा दिए हैं।वहीं नवाज की फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर को ही लाखों लोगों ने पसंद किया है। 'फ्रीकी अली’ रोमांटिक कॉमेडी है, इस फिल्म में नवाजुद्दीन अलग ही भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और सोहेल खान ने इसे डायरेक्ट किया है।
No comments:
Post a Comment