भारत की साक्षी मलिक ने किर्गिस्तान की एसुलू टाइनाबेकोवा को 8-5 से हराकर रियो ओलिंपिक में फ्रीस्टाइल के 58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह इस ओलिंपिक में भारत का पहला पदक है। साक्षी वैसे तो क्वार्टर फाइनल में रूस की वेलेरिया कोबलोवा से हार गई थी, लेकिन उन्होंने इसके बाद रेपचेज राउंड के जरिए कांस्य पदक हासिल किया।
No comments:
Post a Comment