Recent Posts

Saturday, 6 August 2016

आज का पंचांग

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक-   06 अगस्त 2016
दिन - शनिवार
संवत्सर नाम - सौम्य
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
ऋतु - वर्षा
मास - श्रावण
पक्ष -  शुक्ल पक्ष
तिथि-  चतुर्थी
नक्षत्र - उ.फा.
योग - शिव
करण- वणिज
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌺🌻श्रीगणेश चतुर्थी व्रत🌻🌺
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹

शनिवार और बुधवार को तील का तेल लगाने से दिर्घायु तथा समृद्धि दायक माना जाता है ।
🌚  राहुकाल-  प्रातः 09:30 से 11:00 बजे तक ।
 🌹🌺सुविचार 🌺🌹
   शाारीरिक कठिनाई में यदि मनोबल होता है तो कष्ट को झेलना आसान हो जाता है ।
वहीं मनोबल के अभाव में समान्य परिस्थिति को झेलना कठिन हो जाता है ।

🙏 सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

No comments:

Post a Comment

Advertise

Filpkart Online Shop