Recent Posts

Friday, 9 September 2016

आज ‘बार-बार देखो’ और ‘फ्रीकी अली’ रिलीज हो रही हैं।


बार-बार देखो’ में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ नजर आएंगे।एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सत्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कैट के कुछ सीन हटा दिए हैं।वहीं नवाज की फिल्म 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर को ही लाखों लोगों ने पसंद किया है। 'फ्रीकी अली’ रोमांटिक कॉमेडी है, इस फिल्म में नवाजुद्दीन अलग ही भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और सोहेल खान ने इसे डायरेक्ट किया है।

Friday, 2 September 2016

कई रोगों की एक दवा

आयुर्वेद से होते हैं चमत्कार
कई रोगों की एक दवा
 मुकेश कुमार सिंह की कलम से----
250 ग्राम मैथीदाना,
100 ग्राम अजवाईन,
और 50 ग्राम काली जीरी
उपरोक्त तीनो चीजों को साफ-सुथरा करके हल्का-हल्का सेंकना(ज्यादा सेंकना नहीं) तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर डिब्बा,शीशी या बरनी में भर लें ।
रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास पूरा गन--गुना पानी के साथ लेना है ।
याद रहे गन--गुना वाणी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है ।यह चूर्ण लेने के बाद कुछ भी खाना-- पीना नहीं है ।
यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं ।
चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर के कोने-कोने में जमा पड़ी गंदगी(कचरा) मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी ।
पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें ।जब फालतू चरबी गल जाएगी और नया शुद्ध खून का संचार होगा ।चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी।शरीर तेजस्वी,स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।
‘‘कुछ खास फायदे’’
1. गठिया जैसा जिद्दी रोग दूर हो जायेगा ।
2. हड्डियाँ मजबूत होंगी ।
3. आँख का तेज बढ़ेगा ।
4. बालों का विकास होगा ।
5.पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी ।
6. शरीर में खुन दौड़ने लगेगा ।
7. कफ से मुक्ति मिलेगी ।
8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी ।
9.थकान नहीं रहेगी और आप घोड़े की तरह दौड़ते जाएगें ।
10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी ।
11. स्त्री का शरीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा ।
12. कान का बहरापन दूर होगा ।
13. भूतकाल में जो एलाॅपेथी दवा का साईड इफेक्ट हुआ हाउ उससे मुक्त होगें ।
14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी ।
15. शरीर की सभी खून की नलिकाएॅ शुद्ध हो जाएंगी ।
16. दांत मजबूत बनेगा, इनेमल जींवत रहेगा।
17. नपुसंकता दूर होगी ।
18. डायबिटिज काबू में रहेगा ।डायबिटीज की जो दवा लेते है वह मेटे रहना है ।इस चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा ।
जीवन निरोग,आनंददायक, चिंता रहित,स्फूर्ति दायक और आयुवर्धक बनेगा ।
सच मानिए फिर आपका जीवन पूरी तरह से जीने योग्य बनेगा ।

Advertise

Filpkart Online Shop