Recent Posts

Wednesday, 24 August 2016

*महत्वपूर्ण सूचना*

*महत्वपूर्ण सूचना* 

राज्य के 13 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है...
पटना समेत बिहारशरीफ , आरा , बक्सर , छपरा , वैशाली , समस्तीपुर , बेगूसराय , लक्खीसराय , मुंगेर , भागलपुर , खगड़िया , और रोहतास में बाढ़ की स्थिति भयावह है ....
1. मोकामा में एनएच 80 टूटने से भागलपुर और पटना का संपर्क टूट गया है ।
2. एनएच 30A पर पानी आने के बाद बिहारशरीफ--फतुहा मार्ग को बंद कर दिया गया है ।
3. आरा बक्सर एनएच 84 पर आवागमन ठप्प है ।
4. एनएच 82 पर पैमार नदी का डायवर्सन बहने के कारण बिहारशरीफ,नवादा का गया से सड़क संपर्क टूट गया है ।
5. बख्तियारपुर मोकामा एनएच 31 पर 3 फुट पानी बह रहा है ।
6. हाथीदाह में एनएच 80 पर से पानी लगातार बह रहा है जिससे मोकामा मुंगेर का संपर्क ठप्प है ।
7. बाढ़ के मद्देनजर मगध विश्वविद्यालय की 23 से 29 अगस्त के बीच की दूसरे बर्ष की स्नातक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है ।
8. एनएच 19 हाजीपुर छपरा पर आवागमन ठप्प है ।
9. छपरा सिवान के बीच भी सड़क संपर्क टूटा ।
10. झारखण्ड से नालंदा में आने वाली नदियों के उफान से बिहारशरीफ में बाढ़ की तवाही जारी ।एकंगरसराय और हिलसा बाढ़ की चपेट में ।
11. एनएच 110 बिहारशरीफ जहानाबाद पर कभी भी आवागमन ठप्प हो सकता है ।
12. छपरा गोपालगंज एनएच 85 पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप्प है ।
13. जे पी विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा रद्द कर दी है ।
टिप्पणी---इन बातों को ध्यान में रखकर ही यात्रा कीजियेगा ।

कुदरत ने फिर डराया,कांपी धरती


कुदरत ने फिर डराया,कांपी धरती

आखिर बार क्यों हिल रही है धरती 
बिहार,पश्चिम बंगाल,झारखंड और उत्तराखंड समेत भूकंप से हिले 9 राज्‍य,घरों से बाहर निकले लोग, केंद्र था म्यांमार

तलाश लाइव न्यूज़ से मुकेश कुमार सिंह:बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के अलावे देश के विभिन्‍न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ।भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में बताया गया है ।भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई है ।भूकंप शाम करीब 4:05 बजे आया ।भूकंप का केंद्र जमीन 91 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है ।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 थी ।भूकंप का केंद्र म्यांमार में था। भूकंप का केंद्र जमीन से 84 km नीचे था। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । बिहार के सहरसा, खगड़िया,मधेपुरा,समस्तीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, नालंदा,नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, गोपालगंज,बेतिया, दरभंगा,कटिहार और शेखपुरा में भी झटके महसूस किए गए हैं ।भूकम्प के झटके से डरे--सहमे लोग आनन---फानन में घरों से निकलकर बाहर आ गए ।
हांलांकि भूकम्प के इन झटकों से पेनिक होने की जरुरत नहीं है ।भूकम्प के समय लोगों को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए ।जिस समय भूकम्प के झटके आएं,वे किसी मेज या पलंग के नीचे आ जाएँ ।तेजी से सीढ़ी से ना भागें ।खुले मैदान में जल्दी से पहुँचने की कोशिश करें ।घर से छलांग ना लगाएं ।ऊँची ईमारत,या घने पेड़ के समीप ना खड़े हों ।यह जरूर है की हालिया कुछ महीनों के भूकम्प के झटके ने लोगों की नीवं को हिलाकर रख दिया है ।बार--बार कुदरत इंसानों को हैसियत,औकात और जद में रहने की हिदायत दे रहा है लेकिन ये इंसान है की तमाम डर के बाद भी अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहा ।

Advertise

Filpkart Online Shop