Recent Posts

Saturday, 10 September 2016

बॉलीवुड अभिनेता मु्न्नाभाई संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म

sanjaydutt-and-anushkasharma
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राज कुमार हिरानी जल्‍द ही एक बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं इसकी जानकारी तो सभी को है कि, वह बॉलीवुड अभिनेता के मु्न्नाभाई संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
मीडिया की ख़बरों के अनुसार अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा इस फिल्‍म में कैमियो करती हुई नज़र आ सकती हैं। बता दें कि, फिल्म 'पीके' में अनुष्का ने फीमेल लीड रोल निभाया था जिसको निर्देश्‍ाक हिरानी ने बनाया था, फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इससे पहले '3 इडियट्स' के लिए भी अनुष्‍का शर्मा ने ऑडिशन दिया था लेकिन बात नही बन सकी थी।
जानकारी दें दे कि, फिल्‍म में लीड रोल की भूमिका अभिनेता णबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
हिरानी की फिल्‍म 'मुन्‍नाभाई एमबीबीएस' में अनुष्‍का शर्मा पोस्‍टर गर्ल बनी थी, जिसमें उनका चेहरा नज़र आया था अब वह संजय दत्‍त की जिंदगी पर बन रही फिल्‍म में अनुष्‍का कैमियो कर सकती है।

🌺 आज का पंचांग 🌺

almanac-panchaang🌅 शुभ प्रभातम् 🌅
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक-   10 सितम्बर 2016
दिन - शनिवार
संवत्सर नाम - सौम्य
युगाब्दः- 5118
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
ऋतु - वर्षा
मास - भाद्रपद
पक्ष -  शुक्ल पक्ष
तिथि-  नवमी
नक्षत्र - मूल
योग -  प्रीति
करण- वालव
दिशा शूल-  पूर्व दिशा में
🌺💥 श्रीचन्द्रजयन्ती, महानन्दा नवमी💥🌺
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
    बाल्मीकि रमायण के अनुसार पृथ्वी के प्रथम राजा ब्रह्मा जी के पुत्र "झुव" ने । चर्चित नाम "क्षुप" ।
🌚राहुकाल- दिन के 09:30 से   11:00 बजे तक ।
🌹🌺 सुविचार 🌺🌹
   अपराध व अन्याय नहीं करें तथा न्याय के पथ पर चलने से नहीं डरें । 
🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

Advertise

Filpkart Online Shop