Recent Posts

Thursday, 25 August 2016

तलाश लाईव टॉप न्यूज़

तलाश लाईव टॉप न्यूज़ 

समस्तीपुर- मिथिला एक्सप्रेस से 61 बोतल शराब बरामद ।जीआरपी ने किया बरामद ।
नालंदा- बालू लदा ट्रक पलटने से 5 लोग घायल ।सभी घायल अस्पताल में भर्ती ।नगरनौसा के रामघाट की घटना ।
पटना- हाथीदह में गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 41.11 मीटर हुआ रिकॉर्ड ।
पटना- बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 61.26 मीटर हुआ रिकॉर्ड ।
पटना- भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 34.67 मीटर हुआ रिकॉर्ड ।
पटना- पटना के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 6 बजे 51.78 मीटर हुआ रिकॉर्ड ।
हाजीपुर- चाकू मारकर पति ने की पत्नी की हत्या ।ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी पति की मौत ।वैशाली के मदरना गांव की घटना ।
पटना- पटना प्रमंडल के 30  शिक्षक बर्खास्त ।अवैध बहाली मामले में हुयी कार्रवाई ।
पटना-बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत ।दनियावां के शाहजहांपुर लालापुल के पास हुआ हादसा ।
गया- ऑनलाइन शॉपिंग दुकान से 3.25 लाख की लूट ।रामपुर के आशा सिंह मोड़ के पास वारदात ।

🌅 शुभ प्रभातम् 🌅 🌺 आज का पंचांग 🌺


🌺 आज का पंचांग 🌺🌅 शुभ प्रभातम् 🌅

दिनांक-   25 अगस्त 2016
दिन - गुरुवार
संवत्सर नाम - सौम्य
युगाब्दः- 5118
विक्रम संवत- 2073
शक संवत -1938
अयन - दक्षिणायन
गोल - उत्तर
ऋतु - वर्षा
मास - भाद्रपद
पक्ष -  कृष्ण पक्ष
तिथि-  अष्टमी
नक्षत्र - कृत्तिका
योग - व्याघात
करण- वालव
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌺💥 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत, कृष्णावतार, दूर्वाष्टमी व्रत💥🌺
🌹🌻सांस्कृतिक कोश🌻🌹
   गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा है, जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है , तब-तब ही मैं अवतार लेता हूँ ।
🌚 राहुकाल-  दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक ।
 🌹🌺सुविचार 🌺🌹
             सच्चे मन से की गयी सेवा और ईश्वर भक्ति कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है ।अतः हृदय से करें ।
 🙏सर्वे भवन्तु सुखिन:🙏

Advertise

Filpkart Online Shop